लेखनी कहानी -16-Dec-2022-दैनिक प्रतियोगिता हेतू
एक लडकी जो अपनी सुहाग सेज पर बैठी है उन्हे सकी आंखो मे नातो कोई उमंग है नाही कोई खुशी बस भावहीन सी कीसी चाबी की गुडिया तरह संचालित है . उसकी आंखो से 2 आसु बहकर उसकी गालपर लुढक गये और वो पहुच गई अपनी अतीत मे जहासे उसकी जिंदगी ने नया मोड लाया था.
अतीत
आज घर मे सुबह से चहल पहल थी सब इधर से उधर दौड रहे थे अरे दौडे दौडे भी क्यो ना आज बहुत खुशी का दिन था . आज हमारी नायिका की बहन शादी जो है और हमारी नायिका भी भगवान उसकी खुशियो की दुआ मांग रही थी.
तभी विनी की mumma उसको आवाज लगाती है.
vinni mummy- वीनू ओ वीनू तुझे तेरे पापा बुला रहे है जरा सून तो ले क्या चाहीये उन्हे.
vinni- आई mumma ये है vinni bhardwaj उम्र 19 साल college student है और बहुत प्यारी है जो भी इन्हे एक बार देखले बस खो ही जाये. बोलने मे बुलेट train को भी मात करती है और सबकी लाडली.
vini भागकर अपने papa के पास जाती है तो वो उसे काम बता देते है vini भी सारी तैयारीया कर चुकी थी और बारात शाम को आनी थी.तो वोअपनी दीदी के पास चली गई.
vini- oho दीदी आप तो अभी से जीजू की हो गई.हम तो जैसे गैर हो गये आपके लिये. जब देखो phone पर चिपकी रहती हो.
Isha- वीनू कभी तो चूप रहलिया कर देख नही रही मे बात कर रही हु.
vinni देखतो सब रहि हु आज शाम को जीजू लेने आ रहे है ना तो थोडा सब्र रखो और जो ये बीच के 2-4 घंटे है वो हम गरीबो के साथ काट लो. क्यो जीजू.
sanshay Jiju - बिल्कुल सही साली साहिबा.
विनी अपनी दीदी के हाथ से phone लेकर खूद अपने जिजु से बात करने लगती है.
हँलो जीजू आप दिदी को अभी ले जाओ.
संशय - क्यो साली साहिबा
विनी- दिदी सुबह से फोन पर चिपकी बैठी हैं और हमसे कुछ बात ही नहीं कर रही हैं.
संशय- I m Sorry साली साहीबा में उनको अब शामको मिलुंगा.
विनी- Good boy.
संशय- Thank U.
विनी- आप कैसे है.
संशय- में ठिक और आप कैसी हो
विनी- में तो मस्त हु बस और कोई आपके बगैर नहीं रह पा रहा है.
संशय- हसते हुये- अच्छा जी. उनसे कहे हम शामको उनसे मिलने आ रहे हैं.
विनी- जी जीजू.
यह सुनकर ईशा शरमाने लगती हैं. वो सर झुकाकर बैठ जाती है. विनी भी मजे लेके के पुरे मुड में थी.
विनी ईशा और संशय को चिडाने लगती हैं पर बाहर से उसके मम्मी आवाज लगाती है. विनु बेटा विनू . विनी भागकर mummy की तरफ जाती है.
ईशा- तुझे जलन हो रही है न विनू
विनी- मुझे नहीं हो रही जलन आप टेंशन न ले.
संशय- क्यो हम आपके लिये भी कोई देखले. ताकि आप भी single से mingle हो जाये.
विनी- ना बाबा ना मुझे तो,मेरी आजादी ज्यादा पसंद है.
Gunjan Kamal
17-Dec-2022 08:46 PM
बहुत सुंदर
Reply